उन्नाव में विजयदशमी पर किया शस्त्र पूजन:कार्यालय में हुआ भव्य आयोजन, भाजपा नेता ने कहा- ये असत्य पर सत्य की विजय का पर्व

उन्नाव में विजयदशमी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर गुरुवार को शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन “नर सेवा–नारायण सेवा” संस्था के संस्थापक और भाजपा नेता विमल द्विवेदी के कैम्प कार्यालय में हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, पदाधिकारी और नागरिक उपस्थित रहे। शस्त्र पूजन की शुरुआत आचार्य वासू ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कराई। भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी, सदर विधायक पंकज गुप्ता, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अरुण सिंह, संस्था के संस्थापक विमल द्विवेदी और प्रदेश अध्यक्ष अनीता विमल द्विवेदी ने संयुक्त रूप से पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रभु श्रीराम की महाआरती भी संपन्न हुई। विमल द्विवेदी ने कहा कि विजयदशमी असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि भगवान श्रीराम ने रावण वध से पूर्व शस्त्र पूजन किया था, तभी से यह परंपरा शुरू हुई। द्विवेदी ने दशहरे के दिन शस्त्र पूजन के विशेष महत्व पर जोर दिया। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विशेष सिक्का जारी करने के लिए प्रधानमंत्री और संघ परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया। द्विवेदी ने हिंदू समाज से अपनी रक्षा के लिए शस्त्र और शास्त्र दोनों धारण करने का आह्वान किया, ताकि धर्म, समाज और देश को सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने युवाओं से संगठन और सनातन धर्म की शक्ति के लिए एकजुट होकर समाज में जागरूकता फैलाने का आग्रह किया। इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी, वीरांगना वाहिनी की अध्यक्ष ज्योति राजपूत, नगर खंड कार्यवाह अवनीश तिवारी सहित सैकड़ों राष्ट्रभक्त मौजूद रहे। सभी ने शस्त्र पूजन कर सनातन धर्म, देश और समाज की रक्षा का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान पूरे परिसर में ‘जय श्रीराम’ और ‘भारत माता की जय’ के उद्घोष गूंजते रहे, जिससे क्षेत्र में श्रद्धा और उत्साह का वातावरण बना रहा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/bt3MdUK