कासगंज में विजयदशमी पर क्षत्रिय महासभा का सम्मेलन:पूर्व मंत्री जयवीर सिंह, भाकियू भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे मौजूद
कासगंज में विजयदशमी के अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने क्षत्रिय सम्मेलन का आयोजन किया। नदरई गेट स्थित एसएस ग्रीन गार्डन में हुए इस कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक ठाकुर जयवीर सिंह, भाकियू भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सम्मेलन का शुभारंभ भगवान श्री राम के समक्ष दीप प्रज्वलन और हवन पूजन से हुआ, जिसके बाद क्षत्रिय समाज के लोगों ने शस्त्र पूजन भी किया। प्रियासमाज के लोगों ने पूर्व मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह और भाकियू भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत किया शस्त्र पूजन कार्यक्रम में शामिल होकर पूर्व मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने क्षत्रिय समाज को एकजुट रहने और स्वयं को मजबूत बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विजयदशमी का दिन भगवान राम द्वारा रावण वध और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। इस अवसर पर क्षत्रिय समाज के प्रदेश महामंत्री बिजेंद्र गौर ने भगवान राम के मर्यादा पुरुषोत्तम स्वरूप पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राम ने सामाजिक, पारिवारिक, आध्यात्मिक और राजनीतिक जीवन में आदर्श स्थापित किए हैं, जो हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। ठाकुर जयवीर सिंह ने पुनः दोहराया कि विजयदशमी का पर्व हमेशा प्रेरणा देता है कि अधर्म पर धर्म की, असत्य पर सत्य की और अत्याचार-अन्याय पर न्याय की जीत होती है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9WhDg5n
Leave a Reply