लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती इस वर्ष 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक मनाई जाएगी। इस दौरान स्कूल और कॉलेजों में ‘सरदार 150’ का संदेश गूंजेगा। नई पीढ़ी को सरदार पटेल के विचारों से जोड़ने के लिए विभिन्न कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। शैक्षणिक संस्थानों में 1 से 7 नवंबर के बीच निबंध, भाषण, रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिताएं होंगी। जिले के 1792 परिषदीय विद्यालयों, 446 माध्यमिक विद्यालयों, 2500 निजी स्कूलों और 786 महाविद्यालयों सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों को इन आयोजनों की तैयारी के निर्देश दिए गए हैं। निबंध प्रतियोगिता कक्षा 9 और उससे ऊपर के सभी विद्यार्थियों के लिए इंटर कॉलेज, महाविद्यालय, इंजीनियरिंग और प्रोफेशनल कॉलेजों में होगी। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 11 और उससे ऊपर के विद्यार्थी भाग लेंगे, जो सभी इंटर कॉलेजों, महाविद्यालयों और प्रोफेशनल कॉलेजों में आयोजित की जाएगी। रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 6 और उससे ऊपर की सभी छात्राएं इंटर कॉलेजों और महाविद्यालयों में हिस्सा लेंगी। चित्रकला प्रतियोगिता कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूलों में आयोजित की जाएगी। 31 अक्टूबर को जिला और ब्लॉक स्तर पर यूनिटी मार्च का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग और उच्च शिक्षा विभाग को निर्देश जारी किए गए हैं। जिला प्रशासन की ओर से भी यूनिटी मार्च निकाला जाएगा और सभी ब्लॉकों में कार्यक्रम होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पवन कुमार तिवारी ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने पुष्टि की कि तैयारियां शुरू हो गई हैं और सभी कार्यक्रम शासन के निर्देशों के अनुसार होंगे।
https://ift.tt/vLrxptz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply