उन्नाव में पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर:सड़क किनारे पेशाब करने रुका था युवक, इलाज के दौरान मौत

उन्नाव में अजगैन-मुंशीगंज मार्ग पर बुधवार देर शाम एक सड़क हादसे में 30 वर्षीय युवक राजेश कुमार की मौत हो गई। राजेश सड़क किनारे पेशाब करने के लिए रुका था, तभी एक तेज रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल राजेश ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान अजगैन थाना क्षेत्र के ओहरापुर कौड़िया निवासी राजू प्रसाद के पुत्र राजेश कुमार के रूप में हुई है। राजेश अपनी बाइक से कहीं जा रहा था और अजगैन-मुंशीगंज मार्ग पर उसने पेशाब करने के लिए अपनी बाइक रोकी थी। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने राजेश को तत्काल नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे उन्नाव जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उसे जिला अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही राजेश ने दम तोड़ दिया। गुरुवार दोपहर मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया, जहां बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण मौजूद रहे। राजेश के परिवार में उसकी पत्नी के अलावा दो बेटियां और एक बेटा है। ग्राम प्रधान ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/BITwxNd