बलरामपुर में 4 दोस्तों की ट्रक से कुचलकर मौत:20 फीट दूर खेत में उछलकर गिरीं बाइकें, दुर्गा पूजा देखने निकले थे

बलरामपुर में ट्रक से कुचलकर चार दोस्तों की मौत हो गई। दो बाइक पर 6 दोस्त सवार होकर जा रहे थे। तभी सामने से आ रही ट्रक से इनकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइकें 20 फीट दूर खेत में जाकर गिरीं। मरने वालों में दो सगे और एक चचेरा भाई था। सभी दोस्त बलरामपुर से उतरौला की ओर दुर्गा पूजा देखने के लिए जा रहे थे। घटना बुधवार देर रात 12 बजे नगर कोतवाली के कांद भारी चौराहे मोड़ पर हुई। हादसे में घायल दो लड़कों की हालत गंभीर है। इनमें एक को बहराइच और दूसरे को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। 3 तस्वीरें देखिए… अब पूरा मामला विस्तार से महाराजगंज तराई के मूडाडीह गांव के रहने वाले 6 दोस्त दो बाइकों से दुर्गा प्रतिमा दर्शन के लिए निकले थे। एक बाइक पर तीन दोस्त सवार थे। रात के करीब 12 बजे सभी नगर कोतवाली के कांद भारी मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि तभी सामने से अचानक ट्रक आ गया। बाइक सवार ट्रक के सामने आते ही हड़बड़ा गए। ट्रक में जा भिड़े। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइकें 20 फीट दूर खेत में जा गिरीं। मौके पर मौजूद लोग दौड़कर घायल लड़कों के पास पहुंचे। देखा तो छह में से चार लड़कों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि दो बुरी तरह से घायल हालत में तड़प रहे थे। मरने वालों में 2 सगे भाई हादसे में मरने वालों में से दो सगे भाई और एक चचेरा भाई के अलावा एक पड़ोसी है। मृतकों में संजय कुमार वर्मा (23), गोलू (17), कल्लू (14) और अंकित (17) हैं। वहीं, ओरिंद वर्मा (22) और दिनेश कुमार मौर्य (22) गंभीर रूप से घायल हैं। इनमें ओरिंद को बहराइच और दिनेश को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। संतोष मौर्य और सीताराम दोनों सगे भाई हैं, जिनके पिता मिट्ठूलाल हैं। अंकित मौर्य पुत्र राधेश्याम मौर्य इनके चचेरे भाई हैं। मृतक संजय कुमार वर्मा पुत्र राधेश्याम वर्मा इनके पड़ोसी थे। जबकि, घायल ओरिंद वर्मा भी पड़ोसी हैं। गांव में मातम पसर गया
मृतक संजय कुमार वर्मा राजकोट में पीओपी का काम करते थे। मृतक अंकित और घायल दिनेश गत्ता का काम बड़ोदरा, गुजरात में करते हैं। अन्य दोनों मृतक घर पर रहकर खेती-बाड़ी का काम करते थे। वहीं, घायल ओरिंद वर्मा तुलसीपुर में रहकर पढ़ाई करता था। घटना के बाद मूडाडीह गांव में मातम है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव वाले परिवार को सांत्वना दे रहे हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद सभी के शव गांव लाए जाएंगे। पुलिस के मुताबिक, दो मोटरसाइकिल पर तीन-तीन दोस्त सवार थे। सभी बलरामपुर दुर्गा मूर्ति देखने के बाद उतरौला मूर्ति देखने जा रहे थे। लाल भारी चौराहे के पास ट्रक ने दोनों वाहन चालकों को रौंद दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। नगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
———————————————- ये खबर भी पढ़ें… पद्मश्री ओलंपियन मो. शाहिद के घर पर चला बुलडोजर:वाराणसी में सड़क को चौड़ा किया जाना है, 12 मकान और दुकानें भी तोड़ीं काशी में पद्मश्री ओलंपियन मोहम्मद शाहिद के घर के एक हिस्से को रविवार को बुलडोजर से ढहाया गया। साथ ही 5 बुलडोजर से 12 मकान और दुकानें भी तोड़ी गईं। करीब 2 घंटे तक कार्रवाई चली। इस दौरान 200 जवान तैनात रहे। दंगा नियंत्रण वाहन को भी बुलाया गया था। पूरी खबर पढ़िए

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ngtm9x6