भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महानगर द्वारा सोमवार को जुबली पार्क, डैंपियर नगर स्थित पुराने भाजपा कार्यालय में महिला सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का विषय था-‘घर-घर स्वदेशी, नारी शक्ति से आत्मनिर्भर भारत’। सम्मेलन का शुभारंभ हाथरस की विधायक अंजुला माहौर, भाजपा महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव, कार्यक्रम संयोजक रामकिशन पाठक ‘वास्तव’ और महिला मोर्चा महानगर अध्यक्ष पूजा चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि अंजुला माहौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प में महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। आज भारतीय महिलाएं शिक्षा, उद्योग, सेवा, राजनीति और सामाजिक क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाना सिर्फ आर्थिक नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति का भाव है। घरों में स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग से देश के कारीगरों और श्रमिकों को सम्मान मिलता है और यही आत्मनिर्भर भारत की असली ताकत है। महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव ने कहा कि समाज की आधी आबादी यानी माताएँ और बहनें जब आत्मनिर्भर भारत के अभियान में सक्रिय होंगी, तभी देश का विकास संभव होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी है और मोदी सरकार की नीतियों ने महिलाओं को सम्मान, अवसर और आत्मविश्वास दिया है। कार्यक्रम में महिला मोर्चा अध्यक्ष पूजा चौधरी, व्यापार मंडल बृज क्षेत्र संयोजक हेमंत खंदौली, सुषमा गर्ग, कल्पना गर्ग, पार्षद रचना पाठक, सोनू गौड़, आरती चतुर्वेदी, तनुजा चतुर्वेदी, कुंज बिहारी चतुर्वेदी, नितिन चतुर्वेदी, ललित गौतम और मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
https://ift.tt/UOzLxlG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply