संघ के कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व DGP, लड़ चुके हैं विधानसभा का चुनाव

संघ के कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व DGP, लड़ चुके हैं विधानसभा का चुनाव

केरल के पूर्व डीजीपी जैकब थॉमस RSS के कार्यक्रम में शामिल हुए. कोच्चि में संगठन के पथ संचलन में उन्होंने शिरकत की. थॉमस 2021 में बीजेपी में शामिल हुए थे. वह संघ की ड्रेस में इस कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने दो दिन पहले ही कहा था कि संगठन की कोई जाति या धर्म नहीं है. वो राष्ट्र निर्माण का काम करता है.

बीजेपी में शामिल होने के बाद थॉमस 2020 में सेवानिवृत्त हुए थे. उन्होंने इरिंजालक्कुडा से विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन असफल रहे थे. 2016 में पिनाराई विजयन सरकार ने थॉमस को सतर्कता निदेशक नियुक्त किया था. हालांकि, माना जाता है कि तत्कालीन मंत्री ईपी जयराजन पर पुलिस केस दर्ज होने के बाद उनकी छवि खराब हो गई थी. उन पर आरोप था कि उन्होंने अपने ही परिवार के सदस्यों को राज्य में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का प्रमुख नियुक्त किया था.

2017 में कर दिया गया था सस्पेंड

दिसंबर 2017 में चक्रवात ओखी के बाद बचाव कार्यों को लेकर सरकार की आलोचना करने के कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया था. सरकार ने अलग-अलग कारणों का हवाला देते हुए निलंबन अवधि बढ़ा दी थी. लेकिन 2020 में सेवानिवृत्ति से कुछ महीने पहले ही उन्हें सेवा में बहाल कर दिया गया था.

सतर्कता निदेशक के रूप में कार्यरत रहते हुए थॉमस ने कथित आय से अधिक संपत्ति की सतर्कता जांच के तहत तत्कालीन अतिरिक्त सचिव केएम अब्राहम के घर के निरीक्षण का आदेश दिया था. ऐसा माना जाता है कि इससे वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के एक वर्ग में नाराजगी पैदा हो गई थी.

संघ या बीजेपी से जुड़ने वाले तीसरे DGP

थॉमस संघ परिवार या बीजेपी से जुड़ने वाले तीसरे पूर्व डीजीपी हैं. पिछले साल पूर्व डीजीपी आर श्रीलेखा बीजेपी में शामिल हुई थीं. वह केरल कैडर की पहली महिला IPS अधिकारी थीं. हाल ही में उन्हें पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया है. पूर्व डीजीपी टीपी सेनकुमार भी बीजेपीसे अपनी करीबी को लेकर जाने जाते हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ZGnN8uC