दमोह: अचानक बढ़ गया नदी का जलस्तर, ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ बहे दो लोग

दमोह: अचानक बढ़ गया नदी का जलस्तर, ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ बहे दो लोग

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ बह रहे लोगों को बचाने गया युवक नदी के तेज बहाव में बह गया. जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में बीती रात अचानक हुई तेज बारिश के बाद व्यारमा नदी का जलस्तर बढ़ गया. इसी दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी के तेज बहाव में फंस गई. ट्रॉली में बैठे दो युवक बहने लगे. उन्हें बचाने के लिए नदी में उतरे तीसरे व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दोनों फंसे युवकों को बचा लिया गया.

मामला कुम्हारी के चीलघाट का है. यहां बहने वाली व्यारमा नदी का जलस्तर बारिश के कारण तेजी से बढ़ गया था. देर रात करीब तीन बजे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पुल से गुजर रही थी. ट्रैक्टर ड्राइवर को अंदाजा नहीं था कि बहाव बहुत तेज है. जैसे ही ट्रैक्टर पुल पर पहुंचा, वह तेज धारा में बह गया. ट्रैक्टर के साथ ही ट्रॉली में बैठे दोनों युवक भी पानी में ट्रैक्टर के साथ बह गए और बीच में फंस गए.

मदद के प्रयास में गई जान

घटना की जानकारी स्थानीय निवासी गुड्डू को मिली. वह मदद करने के उद्देश्य से नदी में कूद गया और फंसे हुए युवकों को बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव में वह खुद बह गया. आसपास के लोगों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी.

रेस्क्यू ऑपरेशन

घटना की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सुबह से ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. काफी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर के साथ फंसे दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं, जिले के कलेक्टर ने अफसरों को मौके पर भेजकर विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी है.

रिपोर्ट- रवि अग्रवाल, दमोह

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gr3YpRe