कानपुर में दशहरा और मूर्ति विसर्जन पर ट्रैफिक डायवर्जन:परेड, कल्याणपुर समेत कई क्षेत्रों में शाम 5 बजे से बदलेगा, जानिए वैकल्पिक रास्ता

कानपुर में दशहरा मेला और मूर्ति विसर्जन के चलते गुरुवार को शहर के कई मार्गों पर यातायात डायवर्ट किया गया है। परेड और आसपास के क्षेत्रों में शाम पांच बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। यह बदलाव विसर्जन समाप्त होने तक जारी रहेगा। डायवर्जन का मार्ग
कल्याणपुर से अर्मापुर की ओर भारी और मध्यम वाहन नहीं जा सकेंगे। इन्हें जरीब चौकी-फजलगंज-विजयनगर होते हुए भौंती की ओर मोड़ा जाएगा। कल्याणपुर से बारा सिरोही नहर की ओर भी भारी और मध्यम वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इनके लिए शताब्दी नगर-गंगागंज क्रॉसिंग से भौंती का मार्ग निर्धारित किया गया है। कंपनीबाग से आने वाला यातायात रेव श्री तिराहे से भैरोघाट-ग्रीनपार्क चौराहे की तरफ नहीं जा सकेगा। इसे आभा नर्सिंगहोम मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा। उन्नाव की ओर से आने वाला यातायात गंगा बैराज से कर्बला की ओर मुड़ने की बजाय सीधे यशकोठारी चौराहे से सिंहपुर तिराहे से निकाला जाएगा। मंधना चौराहा से गंगा बैराज की ओर भारी व मध्यम वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। गंगाबैराज चौकी और गंगाघाट थाना (उन्नाव) से भी भारी और मध्यम वाहनों के आने पर रोक रहेगी। लालइमली चौराहे से वाहन परेड की ओर नहीं जा सकेंगे। इन्हें सिल्वर्टन तिराहा से भेजा जाएगा। एमजी कॉलेज चौराहे से वाहन नवीन मार्केट की तरफ नहीं जा सकेंगे; उन्हें ग्रीनपार्क चौराहे से डायवर्ट किया जाएगा। बड़ा चौराहा से वाहन परेड की तरफ नहीं जा सकेंगे। इन्हें मेस्टन रोड और मूलगंज चौराहा होते हुए जाना होगा। चेतना चौराहे से वाहन बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे; उन्हें मेघदूत तिराहा से डायवर्ट किया जाएगा। मेघदूत तिराहे से वाहन बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे; इन्हें वीआईपी रोड, सरसैया घाट मार्ग से भेजा जाएगा। यतीमखाना चौराहे से वाहन परेड की तरफ नहीं जा सकेंगे; इन्हें लालइमली चौराहा से डायवर्ट किया जाएगा। लैंडमार्क तिराहे से वाहन परेड की तरफ नहीं जा सकेंगे; इन्हें बड़ा चौराहा होते हुए भेजा जाएगा। कोतवाली से वाहन परेड की तरफ नहीं जा सकेंगे; उन्हें बड़ा चौराहा या मूलगंज चौराहा से डायवर्ट किया जाएगा। पार्किंग की व्यवस्था
परेड चौराहा स्थित क्रिस्टल पार्किंग। चेतना चौराहा से सरसैया घाट चौराहे के बीच पार्किंग, नगर निगम इंटर कॉलेज के पास पार्किंग। एमजी कॉलेज चौराहे के पास मिल की जमीन, उर्सला अस्पताल रोड के किनारे, जीआईसी कॉलेज पार्किंग।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/RoyuA4p