लॉन्चिंग के बाद से ही Skoda के लिए वरदान साबित हुई ये SUV, सितंबर में सेल हुई दोगुनी
स्कोडा ऑटो इंडिया ने साल 2025 की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी ने इस दौरान पिछले साल की तुलना में 110 प्रतिशत साल-दर-साल ग्रोथ दर्ज की है. ये आंकड़ा बताता है कि भारतीय बाजार में स्कोडा की पकड़ लगातार मजबूत होती जा रही है. सिंतबर 2025 का महीना भी कंपनी के लिए बेहद खास रहा. इस दौरान स्कोडा ने 6,636 कारों की बिक्री की जो कि पिछले साल सितंबर की तुलना में 101 से ज्यादा है.
Kylaqकीडिमांड बढ़ी
इस ग्रोथ के पीछे सबसे बड़ी भूमिका स्कोडा की नई एसयूवी काइलैक (Kylaq) की रही, जिसने लॉन्च के बाद से ग्राहकों का ध्यान अपनी और खींचा है. काइलैक की डिमांड इतनी ज्यादा रही कि ये कंपनी की टॉप-सेलिंग कार बन गई. इसके अलावा स्कोडा Kushaq, Slavia, Kodiaq जैसे मॉडल्स ने भी स्थिर बिक्री में अहम योगदान दिया.
प्रीमियम फीचर्स, दमदार परफॉर्मेंस
भारतीय बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच स्कोडा की ये बढ़त दिखाती है कि कंपनी की रणनीति सही दिशा में जा रही है. प्रीमियम फीचर्स, दमदार परफॉर्मेंस और भरोसेमंद क्वालिटी ने स्कोडा को ग्राहकों के बीच तेजी से लोकप्रिय बनाया है. आने वाले महीनों में भी कंपनी इसी ग्रोथ ट्रैक पर बनी रहने की उम्मीद जता रही है.
Skoda Kylaq सेल्स यूनिट्स
बता दें, स्कोडा ऑटो इंडिया की 2025 में मजबूत बढ़ोतरी का आधार इसके प्रोडक्ट पर बेस्ड है. ब्रांड की पहली सब-4 मीटर एसयूवी, काइलैक, पहले ही 34,500 यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर चुकी है, जो जनवरी और सितंबर 2025 के बीच कंपनी के 53,355 यूनिट के आंकड़े को हासिल करने में अहम भूमिका निभा रही है.
Skoda Kylaq इंजन और फीचर्स
स्कोडा Kylaq में 999cc का 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 114 bhp की पावर और 178 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक (DC/TC) ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आता है. इस कार में फीचर्स के तौर पर 6 एयरबैग, पार्किंग सेंसर, कूल्ड ग्लवबॉक्स, और क्रूज कंट्रोल मिलता है, जबकि इसका बूट स्पेस 446 लीटर है और ग्राउंड क्लीयरेंस 189 मिमी है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LPOB4bj
Leave a Reply