उन्नाव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शुरू:प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, मार्ग क्षतिग्रस्त होने की वजह से हुई परेशानी
उन्नाव में शारदीय नवरात्रि के समापन के साथ ही दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शुरू हो गया है। इसे देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं का जायजा लेना शुरू कर दिया है। उपजिलाधिकारी सदर क्षितिज द्विवेदी और क्षेत्राधिकारी नगर दीपक यादव ने थाना गंगाघाट क्षेत्र स्थित प्रमुख विसर्जन स्थल गगनीखेड़ा झील का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने झील परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा इंतजामों और श्रद्धालुओं की सुविधा से संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान एसडीएम क्षितिज द्विवेदी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मूर्ति विसर्जन के समय बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं, ऐसे में सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। उन्होंने विसर्जन स्थलों पर बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई और आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का भी निर्णय लिया है, ताकि श्रद्धालुओं को जाम और अव्यवस्था का सामना न करना पड़े। सीओ नगर दीपक यादव ने कोतवाली गंगाघाट प्रभारी को विसर्जन स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल और महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी कैमरों की मदद भी ली जाएगी। अधिकारियों ने गगनीखेड़ा झील की स्वच्छता व्यवस्था का भी जायजा लिया। नगर पालिका और संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया कि विसर्जन से पहले और बाद में झील की सफाई सुनिश्चित की जाए, ताकि जल प्रदूषण न फैले। इसके साथ ही श्रद्धालुओं के बैठने और आने-जाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त करने पर जोर दिया गया। नवरात्रि की नवमी पर गगनीखेड़ा झील में मूर्ति विसर्जन भी शुरू हो गया। श्रद्धालुओं ने यहां पांच छोटी और एक बड़ी प्रतिमा का विधिवत विसर्जन किया। इस दौरान पुलिस बल की तैनाती के कारण कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। हालांकि, मरहला चौराहे से सरैयां क्रॉसिंग तक का मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/bk5XcdE
Leave a Reply