संभल में गांधी-शास्त्री जयंती मनाई गई:विभिन्न शैक्षणिक और सामाजिक संस्थाओं में हुए कार्यक्रम

संभल में महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न शैक्षणिक और सामाजिक संस्थाओं में कार्यक्रम आयोजित किए गए। शंकर भूषण शरण जनता इंटर कॉलेज, हिंद इंटर कॉलेज और नगर पालिका परिषद में इन महापुरुषों को श्रद्धांजलि दी गई। नगर पालिका परिषद में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ ईओ ने महात्मा गांधी और शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने कहा कि गांधी जी का सत्य और अहिंसा का मार्ग तथा शास्त्री जी की सादगी, दृढ़ संकल्प और ‘जय जवान जय किसान’ का नारा आज भी प्रेरणास्रोत है। इस अवसर पर नगर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। इसमें नगर वासियों से स्वच्छता अपनाने की अपील की गई।शंकर भूषण शरण जनता इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य नरेंद्र वर्दवाल ने गांधी जी के जीवन को सत्य, अहिंसा और सेवा के लिए समर्पित बताया। उन्होंने छात्रों को गांधी जी के सिद्धांतों को अपनाकर समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा दी। हिंद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विनोद कुमार खन्ना ने छात्रों को संबोधित करते हुए शास्त्री जी की सादगी, ईमानदारी और देशभक्ति को आज के समय में प्रासंगिक बताया। उन्होंने छात्रों को इन महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करने का आह्वान किया। कार्यक्रमों के दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, भाषण प्रतियोगिता और भजन संध्या का आयोजन किया। छात्रों ने गांधी जी के जीवन पर आधारित लघु नाटिका भी प्रस्तुत की।कार्यक्रम के अंत में वक्ताओं और अतिथियों को धन्यवाद दिया गया। इस दौरान दोनों महान नेताओं के आदर्शों को समाज में प्रसारित करने का संकल्प लिया गया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/MSpoTAu