हाथरस में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:चारपाई पर मिला शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
हाथरस के हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के जोगिया गांव में 24 वर्षीय युवक आशू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच कर रही है। आशू, नेत्रपाल का पुत्र था और चांदी के तोडिया बनाने वाली एक फैक्ट्री में काम करता था। देर रात उसका शव चारपाई पर पड़ा मिला। परिवार के सदस्यों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आशू की शादी चार साल पहले हुई थी और उसके तीन बच्चे हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं। परिवार के लोगों का कहना है कि मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Hg6kEGR
Leave a Reply