RSS के कार्यक्रम में शामिल होने से किया मना, जानें कौन हैं CJI गवई की मां
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) आर गवई की मां कमलताई गवई चर्चा में हैं. उन्होंने RSS के कार्यक्रम में शामिल होने से मना कर दिया है. 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र के अमरावती में संघ के शताब्दी कार्यक्रम में उन्हें शिरकत करना था.
कमल गवई अमरावती के श्री दादासाहेब गवई चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष हैं. वह विद्वान और समाजसेवी के रूप में जानी जाती हैं. कमल गवई अमरावती जिले में शिक्षा और सामाजिक गतिविधियों से लंबे समय से जुड़ी रही हैं. उनके परिवार ने शिक्षा और न्याय व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
84 वर्षीय कमल गवई को स्थानीय स्तर पर महिला शिक्षा और सामाजिक उत्थान की दिशा में काम करने वाली प्रेरक शख्सियत माना जाता है. अमरावती और आसपास के इलाकों में उन्हें समाज में योगदान देने वाली एक सशक्त महिला के रूप में जाना जाता है.
क्यों नहीं कार्यक्रम में होंगी शामिल?
कमलताई गवई ने एक खुले पत्र में कहा कि कुछ लोगों ने उन्हें 5 अक्टूबर के कार्यक्रम में आमंत्रित किया था.जैसे ही कार्यक्रम की खबर प्रकाशित हुई, कई लोगों ने न केवल मुझ पर बल्कि दिवंगत दादासाहेब गवई (उनके पति, बिहार के पूर्व राज्यपाल आर.एस. गवई) पर भी आरोप लगाना और आलोचना करना शुरू कर दिया. इस खबर से उपजे विवाद और उन पर लगे आरोपों व बदनामी के कारण उन्होंने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल न होने का फैसला किया.
कमलताई ने लिखा, हमने आंबेडकर की विचारधारा के अनुसार अपना जीवन जिया है, जबकि दादासाहेब गवई ने अपना जीवन आंबेडकरवादी आंदोलन के लिए समर्पित कर दिया था. विभिन्न विचारधाराओं वाले मंच पर अपनी विचारधारा साझा करना भी महत्वपूर्ण है, जिसके लिए साहस की आवश्यकता होती है.
बीमार हैं कमलताई
उन्होंने कहा कि उनके पति जानबूझकर विपरीत विचारधाराओं वाले संगठनों के कार्यक्रमों में शामिल होते थे और वंचित वर्गों के मुद्दों को उठाते थे. उन्होंने यह भी कहा कि वह आरएसएस के कार्यक्रमों में तो शामिल होते थे, लेकिन उसके हिंदुत्व को कभी स्वीकार नहीं किया. कमलताई ने लिखा, अगर मैं (5 अक्टूबर के आरएसएस समारोह में) मंच पर होती, तो मैं आंबेडकरवादी विचारधारा को सामने रखती. उन्होंने बताया कि वह बीमार हैं और उनका इलाज चल रहा है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/l8957UK
Leave a Reply