नौ लोगों ने जिला अस्पताल में किया रक्तदान:राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर आयोजित शिविर में भागीदारी
चंदौली में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय परिसर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बाबा कीनाराम राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध इस चिकित्सालय में विभिन्न संगठनों के नौ सदस्यों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ रक्त कोष प्रभारी डॉक्टर अमित सिंह ने फीता काटकर किया। इस दौरान कुल नौ यूनिट रक्त दान किया गया, जिसमें विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। डॉक्टर अमित सिंह ने स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संगठनों और व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि रक्तदान को लेकर समाज में कई भ्रांतियां हैं, जिन्हें दूर करने के लिए समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। रक्तदान के बाद शिवेंद्र मिश्रा ने कहा कि रक्तदान से दूसरों का जीवन बचाया जा सकता है। उनकी संस्था इस संदेश के साथ गांव-गांव में जागरूकता ला रही है। बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुमित नारायण राय ने रक्तदान को एक सराहनीय कार्य बताया, जिससे रक्त की कमी के कारण किसी की जान बचाई जा सकती है। इस शिविर में रक्तदान करने वालों में डॉक्टर सुमित नारायण राय, शिवेंद्र मिश्रा, संदीप कुमार मौर्य, विजय दुबे, बलविंदर कौर, विशाल दुबे, सुरेंद्र सिंह, अजय मौर्य और सुनील पांडेय शामिल थे। सम्मानित होने वालों में मनीष पांडेय, दीपक आर्य, संदीप मोदनवाल, हिमांशु वर्मा, कन्हैया गुप्ता, सुरेंद्र सिंह, बलविंदर कौर, राजवंत यादव और अजय कुमार मौर्य शामिल रहे। इस अवसर पर डॉ. दिनेश सिंह, अजीत सिंह, अशोक तिवारी, बृजेश कुमार, ज्योति, संध्या, रजनीश त्रिपाठी और विवेक राय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FVYvu5t
Leave a Reply