गोपीगंज पुलिस ने फरार गौ तस्कर को किया गिरफ्तार:पहले 9 गोवंश बरामदगी मामले में था वांछित, भेजा जेल
गोपीगंज पुलिस ने पशु तस्करी के एक फरार वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त को अमवामाफी ओवरब्रिज से मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया। यह गिरफ्तारी भदोही पुलिस द्वारा पशु तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे प्रभावी अभियान के तहत हुई है। पुलिस के अनुसार, 28 सितंबर 2025 को गोपीगंज पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन से क्रूरतापूर्वक वध के लिए ले जाए जा रहे 9 गोवंश (8 गाय और 1 बैल) बरामद किए थे। इस दौरान एक गौ तस्कर को गिरफ्तार किया गया था, जबकि पिकअप में बैठा सतीश कुमार नामक अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था। फरार अभियुक्त सतीश कुमार चक्रपानपुर, मिर्जामुराद, गोमती (कमिश्नरेट वाराणसी) का निवासी है। उसे 1 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक भदोही अभिमन्यु मांगलिक के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। अभियुक्त के खिलाफ उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम की धारा 3/5A/8 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पूछताछ में अभियुक्त सतीश कुमार ने बताया कि उसका एक गिरोह है जो आर्थिक लाभ के लिए गोवंशीय पशुओं की तस्करी कर उन्हें बिहार में वध के लिए ले जाता है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FN0nqxm
Leave a Reply