महराजगंज में संदिग्ध हालात में मिला महिला का शव:पुलिस जांच में जुटी, शिनाख्त नहीं हो सकी
महराजगंज जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र के कौलहीं गांव के पास कुड़हन नाले के किनारे गुरुवार सुबह एक महिला का शव मिला। ग्रामीणों ने शव देखकर तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही नौतनवा थाने की पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और घटनास्थल की गहन जांच की। मृतक महिला की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन उसकी शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है, जिससे हत्या या किसी अन्य आपराधिक घटना की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। महिला की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में जानकारी प्रसारित की गई है। फोरेंसिक टीम घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाने में लगी है।पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/yBHhLip
Leave a Reply