मैनपुरी पुलिस लाइन में गांधी जयंती पर शपथ:पुलिसकर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा का संकल्प दिलाया गया

मैनपुरी पुलिस लाइन में 02 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण किया। इसके बाद उन्होंने उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए राष्ट्र और जनता के प्रति अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के दौरान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उपहार भी भेंट किए गए, जिसका उद्देश्य उनका उत्साहवर्धन करना था।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/leQ2JOy