लखनऊ में अधिवक्ता से साइबर ठगी:एसबीआई योनो ग्राहक सेवा के नाम पर खाते से उड़ा दिए 1.57 लाख रुपए

लखनऊ में साइबर ठाकुर ने अपने जाल में फंसा कर अधिवक्ता के खाते से पैसे ट्रांसफर करवा लिए। पीड़ित अधिवक्ता के मुताबिक जालसाजों ने खुद को एसबीआई योनो ग्राहक सेवा का प्रतिनिधि बताया। उसके बाद तमाम जानकारियां ली। फिर खाते से ₹1,57,000 की धोखाधड़ी कर डाली। घटना की शिकायत गाजीपुर थाना सहित साइबर क्राइम शाखा में दर्ज हुई है। फोन कॉल से शुरू हुई ठगी अधिवक्ता राजेश कुमार वर्मा के मुताबिक 30 सितंबर को दोपहर लगभग 11:55 बजे मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को राहुल शर्मा, YONO कस्टमर केयर का प्रतिनिधि बताया। कॉलर की पहचान Truecaller ऐप पर भी यही दिख रही थी, जिससे राजेश वर्मा को कोई शक नहीं हुआ। काल के दौरान कॉलर ने YONO से जुड़ी समस्या सुलझाने के नाम पर एक लिंक SMS द्वारा भेजा और उस पर क्लिक करने को कहा। जैसे ही उस लिंक पर क्लिक किया, कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर एक OTP और बैंक से ₹95,000 की ट्रांजैक्शन का मैसेज आता। जब तक बैंक पहुँचे, तब तक सबकुछ खत्म घबराए राजेश वर्मा तुरन्त अपनी एसबीआई शाखा पहुँचे, लेकिन तब तक उनके खाते से कुल ₹1,57,000 निकल चुके थे। घटना के तुरन्त बाद साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई। थाना गाज़ीपुर में भी लिखित शिकायत दर्ज करवाई है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/kW2uGVq