दिल्ली शोरूम से थार लेकर भागा चोर अरेस्ट:गोरखपुर बेचने आया था चोरी की नई गाड़ी, STF ने दबोचा
गोरखपुर एसटीएफ ने शातिर वाहन चोर को कैंट क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उसके पास से नई बिना नंबर की महिंद्रा कंपनी की थार गाड़ी बरामद की है। चोर ने बताया- वह अपने साथी के साथ नई दिल्ली के अशोक विहार स्थित महिंद्रा शोरूम से नई थार चोरी किया था। जिसे गोरखपुर में बेचने के लिए अपने साथी के साथ आया था। एसटीएफ को चकमा देकर उसका साथी फरार हो गया। चोर की पहचान गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के टेकवार निवासी त्रिपुरेश पांडेय के रूप में हुई। एसटीएफ ने बुधवार शाम आरोपी चोर को कैंट थाने की पुलिस के हवाले कर मुकदमा दर्ज कराया है। इसके खिलाफ थाने में कानूनी कार्रवाई चल रही है। त्रिपुरेश पर 12 मुकदमें गोरखपुर और लखनऊ में पहले से दर्ज हैं। इसमे 10 मुकदमें गोरखपुर के गुलरिहा, गोरखनाथ, खजनी, कैंट थाने में दर्ज हैं। जबकि लखनऊ के हजरतगंज थाने में 2 मुकदमा दर्ज है। इसका फरार साथी रंजीत कुमार उर्फ मंगलेश गोस्वामी उर्फ श्याम श्रावस्ती जिले में रहता है। रंजीत पर 12 मुकदमें गोरखपुर और लखनऊ के थानों में दर्ज हैं। खजनी के त्रिपुरेश को अरेस्ट करने वाली एसटीएफ टीम में प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह, यशवंत सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, आशुतोष कुमार तिवारी, विनय कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार यादव शामिल रहे। एसटीएफ फरार रंजीत की तलाश में श्रावस्ती पुलिस से भी संपर्क कर रही है। अब विस्तार से जाने पूरा मामला गोरखपुर एसटीएफ फिल्ड इकाई के प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया- देर रात 1 बजे सूचना मिली कि वाहन चोर का सरगना अपने साथी के साथ दिल्ली से नई ब्रांड काले रंग की महिंद्रा थार चोरी करके भागा है। वह गाड़ी बेचने गोरखपुर आया है। यहां गाड़ी बेचकर वह निकल जाएगा। इसके बाद टीम तत्काल कैंट क्षेत्र के मोहद्दीपुर पहुंची। वहां से ढूंढते हुए टीम पैडलेगंज की तरफ बढ़ी। तभी बीच रास्ते में ही एक न्यू ब्रांड काली कलर की थार दिखी। जिसमे दो युवक बैठे थे। टीम ने घेरबंदी किया। इस दौरान रात के अंधेर का फायदा उठकर एक चोर भाग निकला। जबकि त्रिपुरेश पांडेय को एसटीएफ ने गाड़ी के साथ ही दबोच लिया। पूछताछ में त्रिपुरेश ने बताया- रंजीत के साथ मिलकर दिल्ली के अशोक विहार स्थित महिंद्रा के शोरूम से थार गाड़ी चोरी की थी। गाड़ी चोरी करने के बारे में बताया- रंजीत शोरूम के अंदर घुसा और एक गाड़ी की चाबी लेकर आया। मैं बाहर खड़ा था। चाबी से उसने रिमोट दबाया। एक काली रंग की महिंद्रा थार का लॉक खुल गया। इसके बाद गाड़ी चोरी कर हमलोग बेचने के लिए गोरखपुर की तरफ निकल आए।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2u9jHYO
Leave a Reply