Durga Visarjan 2025: सिंदूर खेला के साथ आज होगा मां दुर्गा और सरस्वती का विसर्जन, नौका पर सवार होकर देवी होंगी विदा

Durga Visarjan 2025: सनातन परंपरा में जिस शक्ति के बगैर देवता भी अधूरे माने जाते हैं, उसकी साधना का बहुत ज्यादा महत्व माना गया है. शक्ति साधना का पावन पर्व आज ‘सिंदूर खेला’ के बाद ‘दुर्गा विसर्जन’ और ‘सरस्वती विसर्जन’ के साथ पूर्ण हो जाएगा. गज सवार हुई देवी दुर्गा आज नौका पर सवार होकर विदा हो जाएंगी.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/v49eTSJ