खुद को गाली मारकर सुसाइड करने वाले हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार के लिए रविवार को अंतिम अरदास होगी। पंचकूला में नाडा साहब गुरुद्वारा में इसका आयोजन किया गया है। इस हाईप्रोफाइल सुसाइड केस में जांच कर रही चंडीगढ़ पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने जांच के दौरान हरियाणा सरकार से 32 डाक्यूमेंट्स मांगे हैं। SIT ने 9 अक्टूबर को इस मामले में FIR दर्ज की थी और एक दिन बाद होम डिपार्टमेंट की एसीएस डॉ. सुमिता मिश्रा को लेटर लिखकर 29 डॉक्यूमेंट की लिस्ट भेजी थी। इसके बाद दूसरे लेटर में तीन और डॉक्यूमेंट मांगे गए हैं। सरकार ने इन 32 डॉक्यूमेंट्स में से कुछ चंडीगढ़ पुलिस की SIT को सौंप दिए हैं, कुछ अभी बकाया हैं। ये डॉक्यूमेंट्स या तो डीजीपी हरियाणा ऑफिस में हैं या अन्य किसी विभाग से संबंधित हैं। जैसे ही ये डॉक्यूमेंट्स होम डिपार्टमेंट को मिल जाएंगे, उन्हें भी चंडीगढ़ पुलिस की SIT को सौंप दिए जाएगा। 7 अक्टूबर को IPS ने किया सुसाइड
रोहतक में सुनारिया स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (PTC) में पोस्टेड IG वाई पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपने आवास पर खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। उन्होंने 8 पेज का सुसाइड नोट और एक पेज की वसीयत छोड़ी। सुसाइड नोट में उन्होंने हरियाणा के DGP शत्रुजीत कपूर और तत्कालीन रोहतक SP नरेंद्र बिजारणिया समेत 15 मौजूदा व पूर्व अधिकारियों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए। SIT ने हरियाणा से मांगे ये अहम दस्तावेज 31 मेंबरी कमेटी अब इन पर फोकस कर रही ॰॰॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें… हरियाणा IPS सुसाइड- बिजारणिया को नोटिस जारी होगा:शराब कारोबारी की FIR जांच के दायरे में; SIT 3 पॉइंट्स पर आगे बढ़ रही हरियाणा के IPS वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में रोहतक के तत्कालीन SP नरेंद्र बिजारणिया को जांच में शामिल होने का नोटिस जारी होगा। पूरन कुमार के 8 पेज के सुसाइड नोट में बिजारणिया का नाम बोल्ड अक्षरों में लिखा था। इस सुसाइड केस में गठित चंडीगढ़ पुलिस की SIT 3 बिंदुओं पर जांच कर रही है। पूरी खबर पढ़ें…
https://ift.tt/29HO1Xg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply