DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मुंह में तमंचा ठूंसकर लोहे की रॉड से पीटा:दलित कर्मचारी को दुकानदार ने 3 घंटे तक बंधक बनाकर मारा, शरीर नीला पड़ा

लखीमपुर खीरी में भाई दूज पर एक दिन की ज्यादा छुट्‌टी लेने को लेकर मेडिकल स्टोर संचालक ने दलित कर्मचारी की बेरहमी से पिटाई कर दी। उसके मुंह में तमंचा ठूंसकर लोहे की रॉड से 3 घंटे तक पीटा। पीड़ित चलने-फिरने के लायक तक नहीं रहा। किसी तरह जान बचाकर वो अपने घर पहुंचा। यहां आसपास के लोग उसे उसे गोद में उठाकर अस्पताल ले गए। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना से जुड़ा एक वीडियो सोमवार को सामने आया। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोहे की रॉड से पिटाई के बाद युवक के कमर के निचले हिस्से और जांघ पर गंभीर चोटें आई हैं। गहरे नीले निशान पड़ गए हैं। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और दो आरोपियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है। घटना भीरा थाना क्षेत्र की है। देखिए 2 तस्वीरें… पढ़ें पूरा मामला समझ लीजिए… पीड़ित गौतम पड़रिया स्थित कृष्णा मेडिकल में काम कर रहा था। उसने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह भाई दूज (23 अक्टूबर) पर एक दिन की छुट्‌टी लेकर घर गया था। जरूरी काम के चलते अगले दिन भी ड्यूटी पर नहीं पहुंच सका। इसके बाद 25 अक्टूबर की दोपहर करीब 3 बजे दुकान के मालिक जितेंद्र यादव ने फोन कर उसे बुलाया। वहां उसका साथी पहले से ही बबलू यादव मौजूद था, जिसके हाथ में लोहे की रॉड थी। जितेंद्र यादव के पास लाइसेंसी रिवॉल्वर थी। जितेंद्र और बबलू ने गौतम को जबरन बाइक पर बैठाया और बस्तौला नहर की ओर ले गए। गौतम के मुताबिक, नहर के पास पहुंचकर उसे बाइक से नीचे फेंक दिया। बबलू ने लोहे की रॉड से उसे पीटना शुरू कर दिया। जब शोर मचाया तो जितेंद्र ने उसकी मुंह में रिवॉल्वर घुसेड़ दी और जान से मारने की धमकी दी। दोनों ने गालियां देते हुए उसे बुरी तरह पीटा। गौतम ने बताया कि जब उसने शौच जाने की बात कही तो आरोपी मान गए। उसी दौरान जितेंद्र ने हवा में फायर किया। इससे वह घबरा गया और गिर पड़ा। इसके बाद दोनों ने फिर लोहे की रॉड से पीटा और उसका मोबाइल व आधार कार्ड छीन लिया। किसी तरह जान बचाकर गौतम वहां से भागकर घर पहुंचा। बीमारी की वजह से काम पर नहीं लो
गौतम ने 7 माह पहले गौतम ने जितेन्द्र यादव के मेडिकल पर काम करना शुरू किया था। मेडिकल पर उसे मात्र 4000 रुपए मिलते थे। जिससे वह अपना खर्च चलाता था। भैया दूज पर छुट्टी लेने के बाद जब वह बीमार पड़ गया तो मेडिकल नहीं पहुंचा। इस पर जितेंद्र ने बबलू को हाल जानने भेजा था। बबलू ने लौटकर बताया कि गौतम बहाना बना रहा है। इसके बाद जितेंद्र ने उसे मेडिकल बुलाकर साजिश के तहत हमला किया। गौतम के परिवार में पिता रामचंद्र और एक बड़ा भाई राकेश है। पिता और भाई मजदूरी करते हैं। माता का देहांत हो चुका है। शारदा नदी के पार उनका 2 एकड़ खेत है। लेकिन, हर वर्ष बाढ़ के कारण खेती चौपट हो जाती है। परिवार में बड़े भाई राकेश का विवाह हो चुका है। गौतम के रिश्ते की इधर-उधर बात चल रही थी। लेकिन, ढंग का काम न होने के कारण शादी में अड़चनें आ रही हैं। पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच शुरू
वीडियो सामने आने और तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जितेंद्र और बबलू यादव के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट, जानलेवा हमला, धमकी व मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल परीक्षण करवाया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय सामाजिक संगठनों ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि दलितों पर बढ़ते हमले कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। ——————————————————————————————- ये खबर भी पढ़िए… मुरादाबाद के रेस्टोरेंट में 5 सिलेंडर फटे, महिला की मौत:भीषण आग से घिरे लोग, 10 झुलसे; पहली मंजिल की खिड़की तोड़कर कूदे मुरादाबाद में तीन मंजिला रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई। इसके बाद एक-एक करके 5 गैस सिलेंडर फट गए। हादसे में 10 से अधिक लोग झुलस गए। रेस्टोरेंट मालिक की मां माया श्रीवास्तव की मौत हो गई। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे रेस्टोरेंट को चपेट में ले लिया। लपटों के बीच 16 लोग फंस गए। सीढ़ियों पर धुआं भरने से कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। इसके बाद लोगों ने आनन-फानन में रेस्टोरेंट की खिड़कियां तोड़ दीं। एक व्यक्ति पहली मंजिल से कूद गया। इसी दौरान फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। पढ़िए पूरी खबर…


https://ift.tt/tSxcIvR

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *