हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं रैली निकाली

भास्कर न्यूज | बलरामपुर सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने और दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से जिले में नो हेलमेट-नो पेट्रोल नियम लागू िकया गया है। इसी कड़ी में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने कलेक्टर राजेंद्र कटारा व पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कलेक्टर व एसपी ने जिलेवासियों से नो हेलमेट, नो पेट्रोल नियम सहित यातायात नियमों का पालन करने अपील की है। इस दौरान अपर कलेक्टर चेतन बोरघरिया सहित अन्य मौजूद रहे। जागरूकता रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर नो हेलमेट नो पेट्रोल की जानकारी के साथ ही यातायात नियमों के संबंध में नागरिकों को जानकारी देगा। कलेक्टर कटारा ने कहा कि सभी दो पहिया वाहन चालक हेलमेट का उपयोग अवश्य करें। साथ ही उन्होंने पेट्रोल पंप संचालक से नियम का पालन करने को कहा है। इससे दुर्घटनाओं में जन हानि को काफी हद तक रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि नो हेलमेट, नो पेट्रोल के संबंध में पूर्व में ही पेट्रोल पंप संचालकों और दो पहिया वाहन व हेलमेट विक्रेताओं की बैठक लेकर नियम का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर कटारा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में सबसे अधिक जनहानि बिना हेलमेट की होती है। जागरूकता रथ का उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। एसपी वैभव बैंकर रमनलाल ने कहा कि जिले में यातायात नियमों के प्रति लोगों को समझाइश दी जा रही है कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। साथ ही वाहन चलाते समय विशेष रूप से यातायात नियमों का पालन करते हुए अन्य लोगों को भी नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ou6ghKS


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *