गोंडा में बहुचर्चित लिपिक अनुपम पांडेय पर FIR:नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपए ठगे, लिपिक बोले- मुझे बदनाम किया जा रहा

गोंडा जिले के वित्त एवं लेखा विभाग में तैनात बहुचर्चित लिपिक अनुपम पांडेय एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन पर नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगा है। नगर कोतवाली में पूरे तिलक गांव निवासी रामगोपाल वर्मा ने उनके खिलाफ तीन गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। नगर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच विभव तिवारी को सौंपी है। वहीं लिपिक अनुपम पांडेय ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कोई पैसा नहीं लिया है और वह रामगोपाल वर्मा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। रामगोपाल वर्मा के अनुसार, अनुपम पांडेय ने बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक की नौकरी दिलाने के लिए 4 दिसंबर 2018 से 10 फरवरी 2020 के बीच कई किस्तों में 12 लाख रुपये लिए थे। अनुपम पांडेय ने कथित तौर पर कहा था कि यदि रामगोपाल उनके रिश्तेदार के विद्यालय में चार कमरे बनवा देंगे, तो उन्हें शिक्षक पद मिल जाएगा। वर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि अनुपम पांडेय ने खुद को एडेड विद्यालयों का प्रभारी बताया था, जिनके पास 28 स्कूल हैं और सभी प्रबंधक उनके परिचित हैं। पांडेय ने दावा किया था कि उन्होंने 200 लोगों को नौकरी दिलवाई है और रामगोपाल को जुलाई 2020 तक नौकरी मिलने का आश्वासन दिया था। निर्धारित समय पर नौकरी न मिलने पर रामगोपाल कई बार अनुपम पांडेय के घर गए। शुरुआत में उन्हें आश्वासन देकर वापस भेज दिया जाता था, लेकिन अगस्त 2020 में पांडेय ने उन्हें डांटकर भगा दिया। रामगोपाल का आरोप है कि पांडेय ने पैसे या नौकरी देने से इनकार करते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी। बार-बार निवेदन के बाद 12 नवंबर 2020 को अनुपम पांडेय ने कथित तौर पर 1 लाख रुपये वापस किए, लेकिन शेष राशि नहीं लौटाई। अनुपम पांडे ने दैनिक भास्कर से बताया- 12 लाख मुझे नहीं दिया गया है। बदनाम करने का काम किया जा रहा है। रामगोपाल वर्मा से हमने कभी नौकरी लगवाने के नाम पर कोई भी पैसा नहीं लिया है। हम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे, क्योंकि यह लगातार मेरी छवि खराब कर रहे हैं। कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच उपनिरीक्षक विभव तिवारी को दी गई है। जांच में जो भी निकाल कर आएगा उसके आधार पर न्यायालय को आरोप पत्र प्रेषित करते हुए अनुपम पांडेय के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। रामगोपाल वर्मा से पूरे मुकदमे को लेकर के साक्ष्य मांगे गए हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ug9FYst