शामली में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार:अंतरराज्यीय गो-तस्कर के पैर में गोली लगने से घायल
शामली में पुलिस और गो-तस्करों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई। सदर कोतवाली क्षेत्र के पानीपत-खटीमा हाईवे पर कंडेला इंडस्ट्रीज के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान अब्दुल पुत्र खुर्शीद के रूप में हुई है,। जो शामली के काजीवाड़ा का रहने वाला है। उस पर 25,000 रुपए का इनाम घोषित था। वह एक अंतरराज्यीय गो-तस्कर है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी तमंचा, कई जिंदा कारतूस और एक स्कूटी बरामद की है। अब्दुल पर गो-तस्करी के करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि केराना से आ रहे गो-तस्कर के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। जिसमें आरोपी को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/XqyIKku
Leave a Reply