सोनभद्र में बारिश से दुर्गा पंडालों में भरा पानी:सड़कें हुई जलमग्न, 1 घंटे में 34 मिमी बारिश दर्ज
सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज और आसपास के इलाकों में बुधवार देर शाम भारी बारिश हुई। लगभग एक घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई। रॉबर्ट्सगंज में करीब 34 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गईं और रिहायशी इलाकों में पानी भर गया। कई घरों और दुकानों में पानी घुसने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर उरमौरा में दो फीट तक पानी जमा हो गया, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ। नगर के चंडी तिराहे से धर्मशाला चौक के बीच बाईपास मार्ग पर भी एक फीट पानी भर गया, जिससे राहगीरों को काफी दिक्कत हुई। इमरती कॉलोनी के पास भी वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर जलभराव देखा गया। नई बस्ती की गलियों से पानी घरों के अंदर तक घुस गया। धर्मशाला चौक से मेन चौक जाने वाले मार्ग पर भी यही स्थिति थी। उरमौरा, इमरती, पुसौली और बढ़ौली सहित कई अन्य इलाके भी जलभराव से प्रभावित हुए। मुख्य बाजार, सब्जी मंडी और बस स्टैंड पर पानी भरने से यातायात पूरी तरह बाधित रहा, जिससे पैदल चलने वालों को भी भारी परेशानी हुई। दुर्गा पंडालों में भी पानी भर जाने से आयोजकों और श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। तापमान में गिरावट आने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। चुर्क स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के प्रेक्षक राजन सिंह के अनुसार, बुधवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश के कारण तापमान में आई गिरावट से उमस कम हुई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/NknTVqt
Leave a Reply