सहारनपुर रामलीला में लक्ष्मण मूर्छित हुए:हनुमान संजीवनी लाने निकले, दर्शकों ने जयकारे लगाए

सहारनपुर के गांधी पार्क में श्री राधा कृष्ण मंदिर क्लब द्वारा आयोजित रामलीला मंचन में बुधवार देर रात एक भावुक दृश्य देखने को मिला। मंच पर लंका युद्ध का प्रसंग दर्शाया गया, जिसमें मेघनाद के शक्तिबाण से लक्ष्मण मूर्छित हो गए। इस दृश्य को देखकर दर्शक सन्न रह गए और सभी श्रद्धालु सांसें थामे रहे। मंच पर भगवान राम का दुख और सुग्रीव व वानर सेना की बेचैनी ने दर्शकों को भावुक कर दिया। रामलीला समिति ने मंचन को जीवंत बनाने के लिए विशेष प्रकाश व्यवस्था और ध्वनि प्रभावों का उपयोग किया। जब भगवान राम ने हनुमान जी को लक्ष्मण के उपचार हेतु संजीवनी बूटी लाने का आदेश दिया, तो पूरा पंडाल ‘जय बजरंगबली’ के नारों से गूंज उठा। हनुमान जी का पात्र निभा रहे कलाकार ने गदा उठाकर आकाश की ओर छलांग लगाई, जिसके साथ मंचन में पहाड़ों और हिमालय की झलक दर्शाई गई। इस क्षण बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने तालियों और जयकारों से अपनी खुशी व्यक्त की। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस रामलीला का उद्देश्य केवल धार्मिक मनोरंजन नहीं, बल्कि युवा पीढ़ी को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों से जोड़ना है। मंचन देखने आए श्रद्धालुओं ने हनुमान जी के संजीवनी बूटी प्रसंग को बचपन की रामकथा की स्मृतियों से जुड़ा बताया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/PoTeVrd