KGMU में एक और सीनियर डॉक्टर ने दिया इस्तीफा:न्यूरोलॉजी के प्रो.पीके शर्मा ने किया रिजाइन, कॉर्पोरेट हॉस्पिटल कर सकते है जॉइन
यूपी के सबसे बड़े चिकित्सा विश्वविद्यालय, KGMU के एक और बड़े डॉक्टर ने रिजाइन कर दिया है। चिकित्सा विश्वविद्यालय के न्यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ.पीके शर्मा ने विश्वविद्यालय प्रशासन को अपना इस्तीफा सौंपते हुए नोटिस सर्व किया है। नोटिस अवधि के तहत अगले अगले तीन महीने तक डॉ. पीके शर्मा काम करते रहेंगे। डॉ.पीके शर्मा ने इस्तीफे की वजह निजी कारणों को ठहराया है। उनका कहना है कि KGMU ने उन्हें काफी शोहरत दी है। पर अब आगे इस जिम्मेदारी को उठाने में वो असमर्थ है। हालांकि, चर्चा है कि वो जल्द निजी कॉर्पोरेट संस्थान जॉइन कर सकते है। इस साल अब तक सात डॉक्टरों ने छोड़ा KGMU पूर्व प्रॉक्टर प्रो.क्षितिज श्रीवास्तव, मनोरोग विशेषज्ञ प्रो. आदर्श त्रिपाठी, रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के डॉ. अजय कुमार वर्मा, डॉ. मनु अग्रवाल, डॉ. तन्वी भार्गव, प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉ. अशोक कुमार गुप्ता और कार्डियक एनेस्थीसिया विभाग के डॉ. करण कौशिक शामिल हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/z17ZUbC
Leave a Reply