बाराबंकी में मां सिद्धिदात्री की पूजा:कन्या भोज-हवन और भंडारे का आयोजन हुआ, कई श्रद्धालु उपस्थित रहे

नवरात्र की नवमी तिथि पर मां जगदंबा, मां सिद्धिदात्री, श्री गणेश और भगवान श्री लक्ष्मी नारायण की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर कन्या भोज, हवन और भंडारे का भी धूमधाम से आयोजन किया गया। पूजा में कुमकुम, चंदन, पुष्प, भोग और फल सहित विभिन्न सामग्रियों का उपयोग किया गया। मां भगवती के पूजन के बाद कन्या भोज का आयोजन हुआ, जिसमें कन्याओं के पैर धोकर तिलक किया गया। उन्हें पूरी, सब्जी, खीर, केले और चुनरी वितरित कर सम्मानपूर्वक दक्षिणा दी गई और आशीर्वाद लिया गया। और माता की जय-जयकार की। इस अवसर उपस्थित हरिप्रसाद द्विवेदी, पवन कुमार शर्मा, रवि गुप्ता, अरविंद गुप्ता, विनोद यादव, तन्मय अवस्थी और छाया गौतम सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/uMWq9Yl