सिद्धार्थनगर के जोगिया में विशाल भंडारे का आयोजन:भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण, पुलिस बल रहा तैनात
सिद्धार्थनगर के जोगिया क्षेत्र में भक्तों ने हवन पूजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया। सुबह से ही हवन पूजन की शुरुआत हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पंडित श्रीकांत ने बताया कि हवन पूजन के बाद दोपहर 2:35 बजे तक नौ दिन का उपवास रखने वाले भक्त भोजन कर सकेंगे। इसके तुरंत बाद भक्तों ने भंडारे की तैयारियां शुरू कर दीं। आयोजकों ने बताया कि इस विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए सभी भक्तजनों को आमंत्रित किया गया था। नवयुवक दुर्गा पूजा समिति जोगिया उदयपुर के आयोजक दीपक जायसवाल ने जानकारी दी कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी की सहभागिता रहती है। कार्यक्रम के दौरान भारी भीड़ को नियंत्रित करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जोगिया पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही थी। शाम को क्षेत्राधिकारी बांसी मयंक द्विवेदी के नेतृत्व में जोगिया पुलिस ने पैदल गश्त कर सभी को सुरक्षा का एहसास दिलाया। इस अवसर पर दीपक जायसवाल, आशीष जायसवाल, अमित, मोनू, अरुण, शैलेश यादव, संतोष यादव, अंगद साहनी, पंकज, सोनू, शिवम सहित कई भक्त मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था में महिला कांस्टेबल सुशीला कुशवाहा, किरण बेदी तथा कांस्टेबल मनोज शर्मा, पवन सहित कई पुलिसकर्मी तैनात थे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/i8LodrQ
Leave a Reply