युवक घर उड़ाने, गर्दन काटने की दे रहा धमकी:मुजफ्फरनगर में धमकी वाला वीडियो आया सामने, आरोपी की तलाश
मुजफ्फरनगर जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश के तहत सोशल मीडिया पर धमकी भरे वीडियो वायरल हुए हैं। इन वीडियो में एक युवक घर उड़ाने और गर्दन काटने की खुली धमकी दे रहा है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, ये वीडियो बुढ़ाना क्षेत्र से जुड़े हैं। वायरल वीडियो में एक युवक “आई लव मोहम्मद” के नाम पर किसी का घर उड़ाने और गर्दन काटने की धमकी देता नजर आ रहा है। हैरानी की बात यह है कि धमकी देने वाला युवक अपना पूरा पता भी बता रहा है, जो कानून-व्यवस्था को सीधी चुनौती प्रतीत होता है। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आया और वीडियो की सत्यता की जांच शुरू कर दी। यह घटना हाल ही में बरेली में हुए बवाल और वहां की पुलिस कार्रवाई के बावजूद सामने आई है। एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान ले लिया गया है। पुलिस यह पता लगा रही है कि ये वीडियो कब और कहां बनाए गए। उन्होंने आश्वासन दिया कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zYut3LV
Leave a Reply