सहारनपुर में हनुमान जी की शोभायात्रा निकली:रथ पर राम-लक्ष्मण संग हनुमान जी ने किया नृत्य
सहारनपुर के शारदा नगर स्थित गायत्री मंदिर से बुधवार देर शाम हनुमान जी की शोभायात्रा निकाली गई। इस यात्रा में रथ पर भगवान राम, लक्ष्मण और हनुमान जी विराजमान थे। हनुमान जी द्वारा प्रस्तुत नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। ढोल-नगाड़ों और बैंड-बाजों के साथ शोभायात्रा आगे बढ़ी। जगह-जगह फूलों की वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस आयोजन में शामिल हुए। यात्रा मार्ग पर ‘जय श्रीराम’ और ‘हनुमान जी महाराज की जय’ के जयकारे गूंजते रहे। श्रद्धालुओं ने इस आयोजन की सराहना की। यात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं के लिए जलपान और प्रसाद की व्यवस्था की गई थी। महिलाएं आरती की थालियां लिए खड़ी थीं, और बच्चों ने भी जयकारे लगाए। प्रशासन ने शोभायात्रा के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे। यात्रा मार्ग पर पुलिस बल तैनात रहा और अधिकारियों ने निगरानी की। शोभायात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। श्रद्धालुओं ने इस आयोजन को धार्मिक आस्था के साथ-साथ नगर में एकता और भाईचारे का प्रतीक बताया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3HtXWMK
Leave a Reply