Raj Kundra And Shilpa Shetty: आर्थिक धोखाधड़ी मामले में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी को राहत नहीं, हाईकोर्ट ने फुकेट यात्रा पर लगाई रोक

Raj Kundra And Shilpa Shetty: आर्थिक धोखाधड़ी मामले में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी को राहत नहीं, हाईकोर्ट ने फुकेट यात्रा पर लगाई रोक

Raj Kundra and Shilpa Shetty: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा हमेशा से ही सुर्खियों में रहते हैं. अब एक बार फिर से दोनों पति-पत्नी चर्चा में हैं. कारोबारी राज कुंद्रा और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को नए वित्तीय धोखाधड़ी मामले में फंसे होने के कारण बॉम्बे हाईकोर्ट से कोई तात्कालिक राहत नहीं मिली है. मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) पहले ही दंपति के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर चुकी है. अब बॉलीवुड कपल एक बार फिर से सुर्खियों में हैं.

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने अदालत से 2 से 5 अक्टूबर तक परिवार के साथ फुकेट (थाईलैंड) छुट्टियों पर जाने की रजामंदी मांगी थी. लेकिन राज्य सरकार ने इस पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि गंभीर वित्तीय अपराध अभी लंबित हैं, इसलिए विदेश यात्रा की अनुमति नहीं दी जा सकती.ये मामला आज मुख्य न्यायाधीश चंद्रशेखर और न्यायमूर्ति गौतम अंखड की पीठ के सामने रखा गया. अदालत ने दोनों की याचिका खारिज कर दी.

शिल्पा और राज के वकील ने क्या कहा?

खबरों के मुताबिक, इस मामले की अगली सुनवाई अब 8 अक्टूबर को होगी. शिल्पा और राज की ओर से वकील निरंजन मुंदरगी और केरल मेहता ने तर्क दिया कि 2021 में दर्ज एक पुराने मामले के बावजूद, दोनों ने कई बार विदेश यात्रा की और हमेशा जांच में सहयोग किया. उन्होंने कहा कि चल रही जांच के दौरान भी दंपति को यात्रा की अनुमति दी जानी चाहिए.

करनी है दुबई और लंदन की यात्रा

इससे पहले भी आर्थिक अपराध शाखा की जांच के चलते राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी कई बार विवादों में आ चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने बताया कि उन्हें 21 से 24 अक्टूबर तक काम के लिए लॉस एंजिल्स, 26 से 29 अक्टूबर तक अपने होटल बैस्टियन के विस्तार के लिए कोलंबो और मालदीव, और 20 दिसंबर से 6 जनवरी 2026 तक राज कुंद्रा के माता-पिता से मिलने के लिए दुबई और लंदन की यात्रा करनी है. कोर्ट ने ईओडब्ल्यू को 8 अक्टूबर तक जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है, जिसके बाद इस मामले पर आगे की सुनवाई होगी.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/liFOQ4X