सरवर ने तालिब के घर लगाया ‘I Love Muhammad’ का पोस्टर, फंसाने की थी साजिश; उठा ले गई पुलिस

सरवर ने तालिब के घर लगाया ‘I Love Muhammad’ का पोस्टर, फंसाने की थी साजिश; उठा ले गई पुलिस

उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले के थाना पाकबड़ा इलाके के अंतर्गत आने वाले उमरी सब्जीपुर गांव में मंगलवार को उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब एक युवक ने गांव के ही रहने वाले के शख्स के घर पर जबरन पोस्टर लगा दिया. आरोप है कि गांव के सरवर आलम ने तालिब नामक शख्स के मकान की दीवार पर बिना उसकी अनुमति के एक बड़ा पोस्टर चस्पा कर दिया. इस पोस्टर पर ‘आई लव मोहम्मद’ लिखा हुआ था और साथ ही उस पर सरवर आलम की तस्वीर भी छपी हुई थी.

घटना के समय मकान मालिक तालिब ने जब इसका विरोध किया तो विवाद बढ़ गया. तालिब ने कहा कि सरवर ने उसकी आपत्ति सुनने के बजाय उसे गाली देना शुरू कर दिया और उसके घर में घुसकर मारपीट की. मारपीट के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. बढ़ती भीड़ देखकर आरोपी वहां से निकल भागा.

पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत

इसके बाद पीड़ित तालिब सीधे थाना पाकबड़ा पहुंचा और पुलिस को लिखित शिकायत दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी सरवर आलम पर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. थानाध्यक्ष ने कहा कि कार्रवाई के दौरान आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस पंजीकृत किया गया है. पुलिस टीम ने तफ्तीश शुरू करते हुए सरवर को तलाश कर दबोच लिया और उसे जेल में बंद कर दिया.

पोस्टर लगाने पर हुआ विवाद

इस पूरे घटनाक्रम पर एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि बिना सहमति आपत्तिजनक पोस्टर लगाना सामाजिक शांति भंग करने का प्रयास है. आरोपी को पकड़ लिया गया है और विधिक कार्रवाई पूरी कर जेल भेज दिया गया है. ग्रामीणों ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई और कहा कि इस तरह के कृत्य से गांव का माहौल बिगड़ता है.

पुलिस ने लोगों से की ये अपील

पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाह या उत्तेजक परिस्थिति में खुद फैसला न लें, बल्कि सीधे पुलिस को सूचना दें, ताकि हालात काबू में रखे जा सकें. उमरी सब्जीपुर में हुई इस घटना से गांव में चर्चा का माहौल बना हुआ है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई आगे भी होती रहेगी और किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/in1StBK