Dussehra 2025: इस रामलीला में चोर-पुलिस और अदालत, सजा के बाद सरेआम दी गई फांसी; 200 सालों से चली आ रही परंपरा
अपने रामलीला तो बहुत देखी होंगी. लेकिन क्या आपने ऐसे कोई रामलीला देखी है, जहां हत्या और चोरी के आरोपी को सरेआम फांसी के फंदे पर लटका दिया गया हो. ऐसे ही एक हैरतअंगेज दृश्य उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में मंचन हो रही रामलीला में देखने को मिला है. यहां दशहरा से एक दिन पहले फांसी का मंचन किया जाता है. इस दौरान समाज को जागरूक करने की दिशा में आरोपियों के खिलाफ सभी तरह की कानूनी कार्रवाई के बाद फंदे पर लटका दिया जाता है.
गोंडा जिले के करनैलगंज में दशहरा से एक दिन पहले फांसी का मंचन रामलीला कमेटी के कलाकारों की ओर से किया जाता है. इस मंचन में चोर, पुलिस और अदालत भी होती है. अदालत की कार्रवाई भी होती है और चोर को फांसी की सजा भी सुनाई जाती है. इसका मुख्य उद्देश्य समाज को जागरूक करना है. नाटक के माध्यम से दिखाया जाता है कि यदि कोई व्यक्ति चोरी, लूट और हत्या जैसी आपराधिक वारदात को अंजाम देगा तो पुलिस उसे कठोर सजा दिलाएगी.
देश की अनोखी रामलीला
ऐतिहासिक रामलीला मंचन में कलाकारों द्वारा यह जीवंत चित्रण किया जाता है. रामलीला की अदालत की तरफ से पारित आदेश के अनुपालन में एक अपराधी व्यक्ति को फांसी के फंदे में चढ़ाने का दृश्य दिखाया गया. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की टॉप फाइव रामलीला में गोंडा जिले के करनैलगंज की रामलीला भी शामिल है. यहां लगभग 200 सालों से रामलीला का मंचन होता चला आ रहा है.
रामलीला में फांसी का मंचन
ब्रिटिश शासन काल में शुरू हुए एक महीने तक चलने वाले रामलीला में दशहरे से एक दिन पहले फांसी का मंचन किया जाता हैं, जिसमें दिखाया जाता है कि दशहरे के मेले में काबुल का एक व्यापारी अपना व्यापार करने आया था. उसके साथ उसका बेटा भी था, जो व्यापार कार्य मे हाथ बंटा रहा था. रामलीला मंचन के दौरान एक अपराधिक व्यक्ति उसका सामान और नकदी लूटने लगा. व्यापारी के लड़के ने जब इस बात का विरोध को किया तो आरोपी ने उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.
जनता के सामने फांसी की सजा
व्यापारी ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई. जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और फिर उसे कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने सभी दलीलें सुनने के बाद आरोपी व्यक्ति को फांसी की सजा सुनाई. जिस पर पुलिस और प्रशासन के सामने रामलीला मैदान में अपराधी को फांसी के फंदे में लटका दिया गया. इसे देखने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे रहे.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/RzcTaLX
Leave a Reply