एडेड स्कूलों में ऑफलाइन तबादलों पर शिक्षक अड़े:कहा- आश्वासन नहीं,शासनादेश चाहिए, NOC के लिए शासन भेजा गया प्रस्ताव
उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों (एडेड) में ऑफलाइन आवेदन करने वाले शिक्षकों का इस सत्र में तबादला नहीं होगा। शिक्षा विभाग ने आश्वासन दिया है कि उनके विद्यालयों से जारी किए गए NOC (अनापत्ति प्रमाणपत्र) अगले स्थानांतरण सत्र तक मान्य रहेंगे। लेकिन शिक्षक शासनादेश जारी करने की मांग कर रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के पदाधिकारियों ने साफ कहा है कि जब तक विभाग की ओर से शासनादेश जारी नहीं होता, तब तक शिक्षक संतुष्ट नहीं होंगे। ऑफलाइन ट्रांसफर को लेकर आरपार के मूड में शिक्षक जून 2025 में करीब 1700 शिक्षकों ने आफलाइन तबादले के लिए आवेदन किया था। उनकी पत्रावलियां अभी भी शिक्षा निदेशालय में लंबित पड़ी हैं। इस मुद्दे को लेकर शिक्षक संगठनों ने कई बार धरना-प्रदर्शन भी किया, जिसके बाद उन्हें केवल आश्वासन मिला, लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/I85rjpm
Leave a Reply