दशहरा-दीपावली पर यात्रियों को तोहफा:यूपी में एसी बसों का किराया 10% घटा; जनरथ से वोल्वो तक कम दाम में सफर का आनंद

प्रदेश सरकार ने त्योहारों पर यात्रियों को बड़ी राहत दी है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की समस्त वातानुकूलित बस सेवाओं के किराए में लगभग 10% कमी कर दी गई है। बुधवार को परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि दशहरा और दीपावली पर दिया गया यह तोहफा अग्रिम आदेशों तक जारी रहेगा। त्योहारों पर कम दाम में एसी बस का सफर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि सरकार का उद्देश्य यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देना है और इसी कड़ी में एसी बसों में यात्रा सस्ती कर दी गई है। यात्री अब कम किराए पर जनरथ, पिंक, शताब्दी, हाई-एंड (वोल्वो) और वातानुकूलित शयनयान जैसी बसों में सफर का आनंद उठा सकेंगे। नई बसों पर लागू नहीं होगी छूट सरकार ने स्पष्ट किया कि यह छूट 01 जनवरी 2024 के बाद पंजीकृत नई वातानुकूलित बसों पर लागू नहीं होगी। इनके लिए तय किराया पूर्व की भांति ही रहेगा। जनरथ और पिंक जैसी 32 बसों का किराया 1.45 रुपए प्रति किलोमीटर, 22 सेवा का 1.60 रुपए, हाई-एंड वोल्वो का 2.30 रुपए और एसी शयनयान का 2.10 रुपए प्रति किलोमीटर निर्धारित किया गया है। लक्ष्य–आय में कमी न हो, यात्रियों की संख्या बढ़े मंत्री ने परिवहन निगम को निर्देश दिए हैं कि इस छूट के बावजूद निगम की आय में कमी न आए। इसके लिए एसी बसों पर तैनात चालक-परिचालकों की विशेष काउंसिलिंग की जाएगी ताकि वे अधिक से अधिक यात्रियों को सेवा का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/pYR7GC1