मिर्जापुर में छात्र की मौत:आकाशीय बिजली गिरने से हुआ हादसा, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र के उमरिया पिपरा गांव के पाल बस्ती में बुधवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से कक्षा 11 के एक छात्र की मौत हो गई। यह घटना गरज-चमक के साथ हो रही बारिश के दौरान हुई। मृतक छात्र की पहचान 17 वर्षीय सत्यम प्रजापति के रूप में हुई है, जो राम शिरोमणि प्रजापति के पुत्र थे। सत्यम अपने घर के बरामदे में बैठे थे। तेज गड़गड़ाहट से डरकर वह घर के अंदर जाने लगे, तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। बिजली घर के पास गिरी, जिससे किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। बेटे की मौत की खबर मिलते ही पिता राम शिरोमणि और माता उर्मिला देवी मौके पर पहुंचे। परिजन तुरंत एक निजी वाहन से सत्यम को उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले गए।
स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने जांच के बाद छात्र को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने पुष्टि की कि सत्यम की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई है। सत्यम अपने दो भाइयों में छोटा था। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ZVG6Tch
Leave a Reply