देवरिया में करंट लगने से छात्र की मौत:रास्ते में बिछाए गए तार की चपेट आने से हुआ हादसा, आकस्मिक घटना से परिवार में मातम

बरहज क्षेत्र के सोनाड़ी गांव में बुधवार देर शाम करंट लगने से नौवीं कक्षा के छात्र अनुराग यादव (17) की मौत हो गई। वह दशहरा मेला देखकर लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार, अनुराग मेला देखकर घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में बिछाए गए एक तार की चपेट में आ गए। करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गए। परिजन और स्थानीय लोग उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनकी मौत हो गई। अनुराग की मौत की खबर मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया। मां और बहन का रो-रोकर बुरा हाल था, जबकि बाबा रामचंद्र यादव बदहवास थे। अनुराग अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। त्योहार के दिन इस आकस्मिक घटना से गांव में शोक का माहौल है और लोग हतप्रभ हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7dqyPTc