दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, दो घायल:मथुरा में मृतक के परिजनों में शोक की लहर, मौके पर पहुंची पुलिस
मथुरा के सुरीर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। थाने के ठीक सामने दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि दोनों मोटरसाइकिलें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। मृतक की पहचान सुरीर क्षेत्र के गांव परसौती गढ़ी निवासी पिंटू के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइक सवार तेज रफ्तार में थे और अचानक आमने-सामने आ गए, जिससे टक्कर टालना संभव नहीं हो सका। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पिंटू की मौत की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tT4OrjX
Leave a Reply