फिरोजाबाद में खेत में मिला शव:पोस्टमार्टम के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम का प्रयास किया, पुलिस ने अंतिम संस्कार कराया
सिरसागंज थाना क्षेत्र के ग्राम हुसैनपुर बैजुआ में बुधवार सुबह धान के खेत में एक ग्रामीण का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा किया। पोस्टमॉर्टम के बाद ग्रामीणों ने सिरसागंज-अरांव मार्ग जाम करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर अंतिम संस्कार कराया। बुधवार सुबह करीब सात बजे ग्रामीणों ने पानी से भरे धान के खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी वैभव प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान हुसैनपुर बैजुआ निवासी जयवीर सिंह उर्फ टिंचू (लगभग 35 वर्ष) पुत्र मुंशी लाल के रूप में हुई। मृतक के भाई चेतन प्रकाश ने घटनास्थल पर बताया कि उनके भाई जयवीर सिंह को कुछ लोगों ने मारकर खेत में डाल दिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी सिरसागंज अनिवेश सिंह और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जयवीर की पत्नी संगीता ने आरोप लगाया कि 31 अगस्त को गांव के रिश्तेदारों का एक युवक उनके परिवार की एक युवती को बहला-फुसलाकर ले गया था। इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। संगीता ने इसी रंजिश के चलते जयवीर की हत्या किए जाने की बात कही। पोस्टमॉर्टम के बाद जयवीर का शव फिरोजाबाद से गांव पहुंचा तो ग्रामीणों की भीड़ सिरसागंज-अरांव रोड पर आ गई। महिलाओं ने सड़क पर बैठकर रोना शुरू कर दिया और मार्ग जाम करने का प्रयास किया। सूचना पर थाना प्रभारी वैभव प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सड़क जाम कर रही महिलाओं को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए उन्हें हटाया और शव का अंतिम संस्कार सुनिश्चित कराया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jJs89LS
Leave a Reply