पति के साथ जाने की जिद में पत्नी का सुसाइड:महोबा में मायके में फांसी लगाई, रक्षाबंधन में आने के बाद नहीं गई ससुराल
महोबा जनपद के कबरई थाना क्षेत्र के विवेक नगर मोहल्ले में एक 30 वर्षीय महिला ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। महिला ने अपने पति के साथ जाने की जिद में यह कदम उठाया। मृतक रानी की शादी 10 वर्ष पूर्व जालौन जनपद के चन्द्रसी गांव निवासी नरेंद्र से हुई थी। नरेंद्र निजामाबाद में एक गुटखा फैक्ट्री में काम करता है। रानी अगस्त माह में रक्षाबंधन पर अपने 7 वर्षीय पुत्र आशीष और ढाई वर्षीय पुत्री सौम्या के साथ मायके आई थी और तब से वहीं रह रही थी। रानी ने कई बार पति से उसे अपने साथ ले जाने की गुहार लगाई थी। नरेंद्र ने उसे दीपावली पर आकर साथ ले जाने का आश्वासन दिया था। पति के वादे के बावजूद, रानी की मानसिक स्थिति बिगड़ने लगी थी। उसने रिश्तेदारों और मायके वालों से पति द्वारा न ले जाने की शिकायत भी की। जब पति ने दोबारा दीपावली के बाद आकर ले जाने की बात कही, तो रानी ने अपनी साड़ी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर कबरई थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी सत्यवेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और परिजनों से पूछताछ कर घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FeGwyYd
Leave a Reply