Viral: बेटी ने शेयर किया पापा का गरबा वीडियो, कैप्शन ने जीता दिल- ‘माफ करना मम्मी…’
नवरात्र (Navratra 2025) की धूम के बीच एक पिता का जबरदस्त गरबा डांस इंटरनेट पर छा गया है. इस वीडियो को शख्स की बेटी ने शेयर किया है, जिसमें पिता की एनर्जी और उनकी स्टाइल ने सबका दिल जीत लिया है. यह रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
अमेजिंग गरबा डांस का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @iamnotyourbruh अकाउंट से नायशा नाम की एक यूजर ने शेयर किया है. इसमें उनके पापा कुर्ता-पायजामा और स्टाइलिश गॉगल्स में फुल जोश और मस्ती के साथ नाचते नजर आ रहे हैं. उनकी परफॉर्मेंस देखकर यह कहना कतई गलत नहीं होगा कि वह उस रात के स्टार थे.
‘पापा हैं सबसे बेस्ट गरबा पार्टनर’
बेटी नायशा ने वीडियो शेयर करने के साथ एक मजेदार कैप्शन दिया, पापा भूल गए कि हमारा भी कोई घर है. सच कहूं, तो उनसे बेहतर गरबा पार्टनर मेरे लिए और कोई हो नहीं सकता. वीडियो पर लिखे टेक्स्ट के अनुसार, माफ करना मम्मी. हम घंटों पहले ही घर आ गए होते, लेकिन यह आपके पति जो गरबा में थे.
‘पापा’ ने गरबा नाइट में लूटी महफिल!
पिता-बेटी के इस वीडियो ने नेटिजन्स का दिल जीत लिया है. कमेंट सेक्शन में लोग पिता की एनर्जी और उनकी स्टाइल की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, जब पिता भी खुशियों में शामिल होते हैं, तो माहौल और भी खास हो जाता है. दूसरे ने कहा, आपके पापा बहुत कूल लग रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 1 लाख 30 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं.
यहां देखिए वीडियो
View this post on Instagram
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/cb7or95
Leave a Reply