ग्रीनपार्क की काली मिट्‌टी में फिर चमके श्रेयस अय्यर:ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ ठोका 75 गेंदों पर शानदार शतक, इस मैदान से रहा खास नाता

ग्रीनपार्क स्टेडियम और श्रेयस अय्यर का नाता बेहद पुराना और खास है। बुधवार को भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच खेले गए वनडे मुकाबले में इस मैदान पर एक बार फिर श्रेयस का बल्ला गरजा। एक विकेट गिरने के बाद मैदान पर उतरे कप्तान ने जमकर शॉट्स लगाए और शतक ठोकते हुए यह साबित कर दिया कि ग्रीनपार्क की काली मिट्टी की पिच उन्हें हमेशा रास आती है। हालांकि बारिश और सुरक्षा कारणों से इस मैच में दर्शकों को प्रवेश नहीं दिया गया, फिर भी स्टेडियम में श्रेयस की धमाकेदार पारी ने इस मुकाबले को खास बना दिया। ग्रीनपार्क में श्रेयस का रिकॉर्ड टीम इंडिया के शीर्ष बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का ग्रीनपार्क से रिश्ता आज का नहीं है। 2014 रणजी ट्रॉफी में पहली बार ग्रीनपार्क में कदम रखते ही उन्होंने मुंबई की ओर से उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला। संकट की स्थिति में टीम को 75 रनों की बहुमूल्य अर्धशतकीय पारी से संभाला और जीत की नींव रखी। 2017 आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से गुजरात लॉयंस के खिलाफ खेले गए रोमांचक मैच में श्रेयस ने 57 गेंदों पर 96 रन की धुआंधार पारी खेलकर टीम को दो विकेट से यादगार जीत दिलाई। 2021 का ऐतिहासिक 500वां टेस्ट में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए इस मैच में श्रेयस ने डेब्यू करते हुए पहली पारी में शतक (105 रन) और दूसरी पारी में अर्धशतक (65 रन) बनाकर ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब जीता। एक बार फिर इसी मैदान में दिखा जलवा ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपने पुराने अंदाज को दोहराया। एक विकेट गिरते ही जब वे मैदान पर आए तो उन्होंने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया। चौकों-छक्कों की झड़ी लगाते हुए उन्होंने केवल 75 गेंदों पर शतक पूरा कर लिया। उनकी पारी में 11 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। शतक के बाद भी उनकी रफ्तार थमी नहीं। वे तेज रन बनाते रहे और गेंदबाजों पर हावी रहे। लेकिन 46वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में मैकेंजी हार्वे ने बाउंड्री लाइन पर शानदार कैच पकड़ लिया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Klw0pmO