कानपुर मेट्रो ने स्वच्छता पखवाड़े में स्वास्थ्य शिविर, नुक्कड़ नाटक:गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर हुए आयोजन

कानपुर मेट्रो ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चले स्वच्छता पखवाड़े के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। इसी कड़ी में, गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर 1 अक्टूबर को बड़ा चौराहा स्टेशन पर स्वास्थ्य शिविर और कल्याणपुर स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। बड़ा चौराहा स्टेशन पर अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल्स के सहयोग से दोपहर में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसमें मेट्रो स्टाफ और यात्रियों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं। डॉक्टरों की टीम ने रक्तचाप और रैंडम ब्लड शुगर की जांच के साथ सामान्य परामर्श भी दिया। इस शिविर में सफाई मित्रों (हाउसकीपिंग स्टाफ) ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने प्रतिभागियों को बेहतर जीवनशैली अपनाने, नियमित व्यायाम करने, श्वसन अभ्यास करने, समय पर सोने और पौष्टिक भोजन करने की सलाह दी। कल्याणपुर स्टेशन पर राष्ट्रीय शर्करा संस्थान के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों और आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर यूपीएमआरसी के वरिष्ठ अधिकारी, संस्थान के निदेशक, फैकल्टी सदस्य और छात्र उपस्थित रहे। नाटक में छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पुनः उपयोग (रीयूज) और पुनर्चक्रण (रीसाइक्लिंग) की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने प्लास्टिक के अत्यधिक उपयोग से होने वाले प्रदूषण और जीव-जंतुओं पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों की ओर भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/kTQKElw