Kanpur News: IIT कानपुर में एक और सुसाइड, इंजीनियरिंग छात्र ने दी जान; हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला शव
उत्तर प्रदेश के आईआईटी कानपुर में केमिकल इंजीनियरिंग के लास्ट ईयर स्टूडेंट धीरज सैनी (22) ने हॉस्टल के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी बुधवार शाम उस समय हुई, जब छात्र के कमरे से दुर्गंध आने की शिकायत पर साथी छात्रों ने आईआईटी प्रशासन और पुलिस को सूचित किया. कल्याणपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा, जहां धीरज का शव पंखे से रस्सी के फंदे पर लटका मिला.
आईआईटी प्रबंधन के अनुसार, धीरज सैनी हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के बुचौली रोड, ककरकई के ररने वाले सतीश सैनी के बेटा थे. वह आईआईटी कानपुर में बीटेक (केमिकल इंजीनियरिंग) के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत थे और हॉस्टल नंबर एक के कमरा नंबर 123 में रहते थे. पुलिस के अनुसार, धीरज को 28 सितंबर के बाद से किसी ने नहीं देखा था. छुट्टियों के कारण क्लासमेट ने उनके कमरे की ओर ध्यान नहीं दिया.
फंदे पर लटका मिला IIT स्टूडेंट का शव
बुधवार शाम को हॉस्टल के अन्य छात्रों को धीरज के कमरे से असामान्य दुर्गंध का अहसास हुआ. आवाज देने पर कोई जवाब न मिलने पर उन्होंने तुरंत आईआईटी प्रशासन को सूचना दी. कल्याणपुर थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. बंद दरवाजे को तोड़ने पर धीरज का शव रस्सी के फंदे पर लटका पाया गया. फोरेंसिक टीम ने प्रारंभिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और धीरज के परिजनों को सूचित किया गया.
आत्महत्या कारणों की जांच में जुटी पुलिस
कल्याणपुर पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. हालांकि, आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आईआईटी प्रशासन ने भी घटना पर दुख व्यक्त करते हुए छात्र के परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है. पुलिस ने छात्र के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और परिजन कानपुर के लिए निकल चुके हैं.
यह पहला मामला नहीं है, जब आईआईटी कानपुर में छात्र की आत्महत्या देखने को मिली है. इससे पहले भी कई मामले आत्महत्या के सामने आए है. जिसके बाद संस्थान के काउंसलिंग सेल पर सवालिया निशान भी खड़े हुए थे.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/EgvTJft
Leave a Reply