बड़हलगंज में रोड दुर्घटना में युवक की मौत:पटना नेतवार पट्टी मोड़ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ हादसा, परिवार में छाया मातम

गोरखपुर के बड़हलगंज थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे एक सड़क हादसा हुआ। पटना नेतवार पट्टी मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार गोविंद भारती (25 वर्ष) को टक्कर मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गोविंद सीधेगौर गांव के निवासी थे और स्व. हरीनाथ के पुत्र थे। जानकारी के अनुसार, गोविंद अपने छोटे भाई के साथ मंगलवार रात मुंबई से सीधेगौर गांव लौटे थे। बुधवार को वह अपनी बाइक से तरकुलहा देवी मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। जैसे ही वह पटना गांव के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। गोविंद अपने तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और उनकी शादी की बातचीत चल रही थी। उनके माता-पिता का निधन हो चुका है। उनके दूसरे नंबर का भाई दिल्ली में रहता है, जबकि तीनों भाई बाहर रहकर काम करते थे। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फरार अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है। इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4NOmUqc