DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

क्या नीतीश नहीं, मंगल पांडे होंगे अगले सीएम:तेजस्वी सरकार में सहनी समेत 4 डिप्टी सीएम होंगे; जानिए बिहार की 2 बड़ी सियासी चर्चाएं

1. NDA की सरकार बनी तो नीतीश कुमार की जगह बीजेपी के मंगल पांडे बिहार के अगले सीएम होंगे। 2. महागठबंधन की सरकार बनी तो 1+4 का फॉर्मूला अपनाया जाएगा यानी 1 सीएम और 4 डिप्टी सीएम। बिहार के सियासी गलियारों में फिलहाल ये दो चर्चाएं गर्म हैं। दबे मुंह लोग फुस-फुसा रहे हैं, जिसे अंग्रेजी में कॉन्सपिरेसी थ्योरी कहते हैं। अब ये सच है या झूठ हम दावा नहीं करते हैं, लेकिन चर्चा तो है। तो इस बार के ‘सच्चा झूठ’ में ये दो सियासी चर्चा जानिए… पहली कॉन्सपिरेसी- नीतीश नहीं, बीजेपी के मंगल पांडे बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे। NDA ने चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है। NDA के घटक दल भी ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी रैलियां कर रहे हैं। देशभर से बीजेपी के नेता बिहार में कैम्प किए हुए हैं। सभी बार-बार NDA सरकार बनाने की बात कर रहे हैं, लेकिन एक भी बार इस सवाल का सीधा-सीध जवाब नहीं दे रहे हैं कि क्या नीतीश कुमार ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे? 24 अक्टूबर को पीएम मोदी ने समस्तीपुर में पहली चुनावी रैली की और NDA सरकार बनाने की बात की। उन्होंने सीएम फेस का जिक्र तक नहीं किया। वहीं 16 अक्टूबर को एक इंटरव्यू में गृहमंत्री अमित शाह से नीतीश को सीएम बनाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘ये तय करने वाला मैं कौन होता हूं कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा? अभी के लिए हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव बाद सभी सहयोगी मिलकर विधायक दल का नेता चुनेंगे।’ राजनीति के जानकारों का मानना है कि बीजेपी इस बार अपना सीएम बनाएगी। चर्चा है कि नीतीश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को बिहार को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता हैं। अब इसके पीछे ये तर्क दिया जा रहा है कि मंगल बाबू बचपन से ही संघ और ABVP से जुड़े हुए हैं। 17 साल की उम्र में तो बीजेपी भी जॉइन कर लिए थे। 2012 से लगातार MLC हैं और करीब 36 साल से बीजेपी में हैं। 2013 से 2017 तक बिहार बीजेपी के अध्यक्ष भी रहे हैं। माना जाता है कि मंगल बाबू के नीतीश कुमार और चिराग पासवान से बढ़िया संबंध भी हैं। बीजेपी में भी उनका कोई विरोध नहीं है। इस बार चुनाव में तो मंगल पांडे को पहली बार विधायकी का टिकट भी मिला है। वे अपने गृहक्षेत्र सिवान सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं जुलाई 2025 में तो RJD नेता तेजस्वी यादव ने एक इंटरव्यू में कहा भी था, ‘अगर बीजेपी की सरकार बनी तो वह मंगल पांडे को सीएम बनाएगी।’ ये सब हम नहीं कह रहे हैं… ये सिर्फ चर्चा है चर्चा…सच है कि झूठ हमें नहीं पता। खैर… चर्चा तो अब ये भी है कि नीतीश कुमार को लेकर बने संशय पर बीजेपी ने मंथन किया है। फिर 24 अक्टूबर की देर शाम बीजेपी लोकल लीडरशिप ने नीतीश के नाम का ऐलान किया है और नारा लगाया है- ‘अबकी बार, नीतीशे कुमार।’ दूसरी कॉन्सपिरेसी- महागठबंधन की सरकार बनी तो 4 अलग-अलग जाति के डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे। 23 अक्टूबर को महागठबंधन ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान कर दिया कि अलायंस में अब सबकुछ ठीक है। तेजस्वी यादव को सीएम फेस और मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम फेस बनाया गया। चर्चा है कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो 1+4 का फॉर्मूला अपनाया जाएगा। यानी एक सीएम और 4 डिप्टी सीएम। इसमें भी जातीय समीकरण साधा जाएगा। इसके लिए भी एक फॉर्मूला तैयार किया गया है- MYDK, जिसमें M से मुस्लिम और मल्लाह, Y से यादव, D से दलित और K से कुशवाहा है। राजनीति के जानकारों का मानना है कि महागठबंधन ने ये फैसला मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम फेस बनाने के बाद लिया है। क्योंकि महागठबंधन की टॉप लीडरशिप को पता चला है कि मुकेश सहनी के नाम के ऐलान के बाद मल्लाह समाज उनकी ओर लामबंद हुआ है। इसलिए चर्चा है कि महागठबंधन सहनी के अलावा 3 और डिप्टी सीएम फेस का ऐलान कर सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कि 4-4 डिप्टी सीएम भला कहीं होते हैं? तो भैया ऐसा पहली बार थोड़ी है। आंध्रप्रदेश में तो 5 डिप्टी सीएम रहे हैं। खैर… अब जरा महागठबंधन के इस फैसले के पीछे का गणित भी जान लीजिए- आमतौर पर RJD के MY यानी मुस्लिम और यादव कोर वोटर रहे हैं। कांग्रेस को भी ज्यादातर मुस्लिमों का वोट मिलता आया है। ऐसे में दोनों पार्टियां बिहार की आबादी में 17.7% वाले मुस्लिम समुदाय से किसी को डिप्टी सीएम फेस बना सकती है। दोनों ही पार्टियां इसके लिए दावेदारी कर रही हैं। वहीं कुशवाहा और दलित समाज से डिप्टी सीएम फेस का ऐलान कर महागठबंधन, NDA के कोर वोटर्स में सेंधमारी की सोच रही है। क्योंकि राजनीति के जानकार मानते हैं कि फिलहाल NDA के पास सवर्ण, नॉन-यादव OBC, EBC और दलित समाज का बड़ा वोट बैंक है, जो NDA के लिए विनिंग कॉम्बिनेशन भी साबित हो सकता है। ऐसे में महागठबंधन 4 डिप्टी सीएम का फॉर्मूला अपनाकर इसी वोट बैंक को भेदना चाहता है। चर्चा है कि 28 अक्टूबर को होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में महागठबंधन 3 और डिप्टी सीएम फेस का ऐलान भी कर देगा। फिर से बताए दे रहे हैं… ये सब चर्चा हैं सिर्फ चर्चा… सच है कि झूठ… हम दावा नहीं कर रहे। **** बिहार की ऐसी ही सियासी और चुनावी चर्चाओं के लिए इंतजार करिए अगले रविवार का, तब तक जुड़े रहिए दैनिक भास्कर एप से…


https://ift.tt/yoDT5dG

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *