नवजोत सिद्धू की पत्नी लड़ेंगी चुनाव:अमृतसर ईस्ट सीट से दावेदारी ठोकी, चंडीगढ़ में बोलीं- पार्टी चाहे तो सर्वे करा ले
पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू एक बार फिर राजनीति में एक्टिव हो गई हैं। उन्होंने आज (1 अक्टूबर) अमृतसर ईस्ट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की दावेदारी की है। चंडीगढ़ में कांग्रेस की बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि वह जनता की सेवा करना चाहती हैं और विधायक बनकर यह काम और अच्छे से कर पाएंगी। उनका कहना है कि हल्के के लोग भी चाहते हैं कि वह चुनाव लड़ें। बता दें कि नवजोत कौर काफी समय से कांग्रेस और राजनीति से दूर थीं, लेकिन अब उनके दोबारा एक्टिव होने से पंजाब की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। नवजोत कौर के बयान को 2 पॉइंट में समझिए
राजनीति में वापसी और एक्टिव: नवजोत कौर ने कहा कि वह पहले भी जनता की सेवा करती रही हैं और अब पूरी तरह स्वस्थ होकर दोबारा सक्रिय हो गई हैं। उनके क्षेत्र के लोग चाहते हैं कि वह फिर से चुनाव लड़ें, और वह उनकी भावना का सम्मान करेंगी। नवजोत सिंह सिद्धू पर टिप्पणी: उन्होंने अपने पति नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर ज्यादा कुछ नहीं कहा, लेकिन यह जरूर बताया कि वह 2027 के चुनाव के लिए तैयार हैं। टिकट पर फैसला पार्टी का: नवजोत कौर ने साफ किया कि चुनाव लड़ने के लिए टिकट देना या न देना पार्टी हाईकमान का अधिकार है, लेकिन उन्होंने खुद की तैयारियां पहले से शुरू कर दी हैं। पार्टी चाहे तो सर्वे करा ले
पंजाब में 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं, उससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने इस सीट से चुनाव लड़ने की दावेदारी की है। उन्होंने कांग्रेस की बैठक में कहा कि लोग उन्हें पसंद करते हैं और पार्टी चाहे तो सर्वे करवा सकती है। उन्होंने साफ किया कि वह अमृतसर ईस्ट सीट से ही चुनाव लड़ना चाहती हैं। अमृतसर ईस्ट सीट पर तीन दावेदार
अमृतसर में हल्का पूर्वी सीट पर कांग्रेस के अंदर ही अब तीन दावेदार सामने आ चुके हैं। नवजोत कौर सिद्धू जिन्होंने अब दोबारा सक्रिय होकर दावेदारी की है। इसके अलावा इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन और कांग्रेस के सीनियर नेता दिनेश बस्सी और वह काफी समय से हल्के में मेहनत से काम कर रहे हैं और मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। वहीं जसबीर सिंह डिंपा तरनतारन से पूर्व सांसद हैं और पार्टी ने उन्हें अमृतसर ईस्ट सीट का इंचार्ज भी नियुक्त किया है, जिससे उनके दावेदारी के संकेत मिलते हैं। इस तरह कांग्रेस के लिए एक ही सीट पर तीन दावेदार तैयार हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/u2l7hvB
Leave a Reply